खुलेआम गौरीगंज के जूठीपुर में चोर दे रहें है चोरी की वारदात को अंजाम

0
115

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट के सूत्रों से पता चला कि गौरीगंज के ग्राम सभा जूठीपुर के कोटेदार सहदेव के एक हास्यास्पद तरीके से चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया। जूठीपुर के कोटेदार ने बताया कि चोर ऐसी वारदातों को आए दिन अंजाम दिया करते है। इसी कड़ी में आज मनोज कुमार उर्फ बबलू सन ऑफ शिव शंकर दुबे सुबह तकरीबन 7:30 बजे सहदेव के घर आया और अपना राशन मांगने लगा सहदेव कोटेदार उसे टाइम पर गोदाम खोलकर खाली बोरा एक बोरा खरीदने वाले को दे रहे थे इतने में यह अपने पक्के घर से कच्चे घर में गए इतनी देर में मनोज दुबे और बबलू सन ऑफ शिव शंकर 40 किलो चीनी की बोरी जो सफेद कलर की थी सिर पर उठाया और लेकर भाग गया जब तक कोटेदार उन चोरों का पीछा करते तब तक वह लोग काफी दूर निकल चुके थे। ऐसी वारदातों पर एक कहावत सच बैठते है कि आंखों के नीचे काजल काढ़ना

कोटेदार ने बताया कि इस चोरी प्रकरण के कुछ प्रमुख गवाह जोकि इस प्रकार है ,रामदेव जो कि सहदेव के सगे बड़े भाई हैं,
राम केवल जोरिया सन ऑफ दशरथ जोरिया जो की ग्राम सभा जूठीपुर के ही निवासी हैं वह उक्त राशन लेने आए थे। कुलदीप शुक्ला सन ऑफ शिव मोहन शुक्ला ग्राम पटखौली ग्राम सभा जूठीपुर यह भी व्यक्ति राशन लेने आया था।
फूलचंद सन ऑफ बोरा खरीदने वाला गौरीगंज के व्यापारी है।

LEAVE A REPLY