अमेठी : अमेठी जनपद के अंतर्गत सुर म्यूजिक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के बैनर तले बन रही फिल्म अग्नि परीक्षा की शूटिंग जो कि दिनांक 14/10/2024 से प्रारम्भ हुई थी वह आज दिनांक 29/11/2024 को गाने की शूटिंग के साथ सम्पन्न हुई इस फिल्म की शूटिंग अमेठी जनपद के अंतर्गत मुसाफिरखाना बाजार के आस पास के कई गावों में लगभग 45 से 50 दिन तक चली
इस फिल्म के मुख्य पात्र खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी है इस फिल्म में खेसारी के साथ मुख्य भूमिका में दीपक सिन्हा सुशील सिंह प्रकाश जैस के साथ साथ नीलम जे और नीलम गिरी भी है इस फिल्म के निर्माता सुरिंदर यादव का कहना है की पहली बार हम लोग इतना बड़ा प्रोजेक्ट अमेठी जनपद में लाए थे और आज बड़ी खुशी के साथ कहना पड़ रहा है की यहां के लोग बड़े ही सपोर्टिंग है और पुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां किसी भी तरीके की कोई समस्या नही हुई यहां के लोगो से जो प्यार मिला वो कबीले तारीफ है
सुरिंदर यादव जो की फिल्म निर्माता है वो अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना बाजार से सटे हुए गांव लुसई का पुरवा के निवासी है और आज ये मुंबई में एक बड़ी कंपनी के मालिक है जिसका नाम सुर म्यूजिक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड है निर्माता ने आगे बताया की यहां प्रोजेक्ट करने का मतलब था की यहां के टैलेंट को आगे बढ़ाना
निर्माता सुरिंदर यादव का कहना है की यहां इस प्रकार के प्रोजेक्ट होते रहेंगे तो यहां के लोगो में जो हुनर है वह निकल के सामने आएगा
सुरिंदर यादव ने अमेठी सुल्तानपुर के लोगो और मीडिया को धन्यवाद देते हुए शूट का समापन किया।