समन्वय परिवार और जन जागरण संस्थान के संयुक्ततत्वावधान में श्री दुर्गा पुष्पांजलि और कपीश कीर्ति कौमुदी का विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ

0
60



रायबरेली : खोया मण्डी स्थित ‘गुरुकृपा में आयोजित समारोह की अध्यक्षता गायत्री बाजपेयी ने की और मुख्य अतिथि द्वय गीता पाण्डेय, सुनीता शुक्ला थी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राधा शुक्ला और माधवी बाजपेयी थीं। संचालन डॉ० सन्त लाल ने किया।
हनुमान प्राकट्य दिवस पर आयोजित समारोह में डॉ० शक्तिधर नाथ पाण्डेय द्वारा सम्पादित श्री दुर्गा पुष्पांजलि और डॉ० सन्त लाल द्वारा प्रणीत पुस्तक कपीश कीर्ति कौमुदी का विमोचन अतिथियों ने किया। समारोह को संबोधित करते हुये डॉ० शक्ति धर नाथ पाण्डेय ने कहा कि हनुमान जी का जीवन सेवा भावी था। आज के समय में सेवा भावना में कमी आ रही है। सेवा की सीख हमें हनुमान जी के माध्यम से मिलती हैं। हनुमान गुणों के समुच्चय हैं किंतु उन्हें अभिमान छू तक नहीं गया। अभिमान रहित होकर समाज की सेवा करने वाले सदैव पूजनीय होते हैं। समारोह को सुबेदार एस. के. बाजपेयी, प्रमोद शंकर शुक्ल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ललित बाजपेयी, ब्रजेन्द्र बाजपेयी, सदाशिव अवस्थी दुर्गाशंकर वर्मा ‘दुर्गेश ‘श्रीधर सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अनूप मिश्र राघवेन्द्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि गीता पाण्डेय ने कहा कि हनुमान जी के प्राकट्य दिवस पर हम सब संकल्प लें कि हम सदैव परोपकार के मार्ग पर चलेंगे। दीन-दुखियों की सेवा करेंगे। विशिष्ट अतिथि राधा शुक्ला ने कहा कि शक्ति का उपयोग सामाजिक सुरक्षा के लिए होना चाहियो सब प्रकार की उन्नतियों के साथ ही आध्यात्मिक उन्नति होनी चाहिए। सुनीता शुक्ला ने समरस समाज की स्थापना पर जोर दिया और कहा कि समन्वय का मार्ग सर्वहितकारी है।

LEAVE A REPLY