संजय कुमार-जनपद बस्ती में जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी डायल-112 जनपद बस्ती में चल रहे 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स का.यूपी डायल-112 के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा समापन किया गया। यूपी डायल-112 के कुल 40 प्रशिक्षुकों को 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण में यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार , उप निरीक्षक श्रीनिवास सिंह , उप निरीक्षक सुभाष चंद्र वर्मा , और MDSL के प्रशिक्षक
रत्नाकर पाण्डेय , मयंक मिश्रा द्वारा एमडीटी के संचालन, वेपन्स के रखरखाव, फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न तकनीकों, सॉफ्ट स्किल, SOP, HRMS आदि के बारे में सभी लोगो को प्रशिक्षित किया गया । तथा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम स्थान ( का0 अनुराग यादव ), द्वितीय स्थान (का0 नीरज यादव) ,तृतीय स्थान (का0 ऋषिकेश सिंह ) पाने वाले प्रशिक्षुको को पुरस्कार और सभी प्रशिक्षुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।