प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

0
141

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

जनता की समस्याओ का शीघ्र हो निस्तारण : प्रतिभा शुक्ला

आंगनबाड़ी केन्द्रों का कराया जाए कायाकल्प : प्रतिभा शुक्ला


रायबरेली : राज्य मंत्री,महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
ग्रामीण-शहरी सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति जानते हुए निर्देश दिया कि सड़के किसी भी अर्थव्यवस्था की मेरुदंड होती है। उनके निर्माण कार्य पर विशेष जोर दिया जाए। सड़के, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शहरी अर्थव्यवस्था से जोड़ती है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जाए। जिससे आम जन तक स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र पहुंच सके। राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सको की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। जीवन रक्षक औषधियां सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। नगर पालिका साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जल भराव की समस्या जल्द से जल्द दूर कराई जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले आवासों की जानकारी लेते हुए कहा कि आवास आवंटन करते समय जरूरतमन्दो को प्राथमिकता पर रखा जाए। स्वनिधि योजना का लाभ संबंधित को शीघ्र दिलाने का निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिया। कौशल विकास के अंतर्गत विश्वकर्मा योजना की भी प्रगति जानी। कारीगरों को दिए जाने वाले टूलकिट की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी ब्लॉकों में समूहों का गठन किया जाए साथ ही उनको प्रोत्साहित किया जाए। जिससे रोजगार के नए अवसर मिल सके। आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत समूहों को त्यौहारो में प्रयोग किये जाने वाले वस्तुओं का उत्पादन कराया जाए जिससे उनकी आय बढ़ सके। बाल एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापरक और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। सैम और मैम बच्चों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे। उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि नहरों की साफ सफाई समय से की जाए जिससे किसानों को आसानी से पानी मिल सके। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को दिए गए लाभों की जानकारी लेते हुए उन्होने ने कहा कि किसानों की केवाईसी शीघ्र करा कर आधार सीडिंग तेजी से कराई जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशालाओ के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि गौशालाओ में पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी,शेड,प्रकाश,चिकित्सा आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि अपने क्षेत्रों में लगातार गोशालाओं का निरीक्षण करते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का सौन्दरीकरण किया जाए। इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए कि विद्यालयों में शौचालय, बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका शत प्रतिशत लाभ उन्हें दिलाया जाए।कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सही को न्याय दिलाया जाए। कानून संबंधी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से कराया जाए।
राज्य मंत्री ने अंत मे अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब जनता को परेशान ना किया जाए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत पेंडिंग ना रहे उसे शीघ्र निस्तारित कराया जाए।

LEAVE A REPLY