शहीद जवान का स्मारक राजनीति के भेंट चढ़ा

0
202


ऊंचाहार : मामला ऊंचाहार के ग्राम सभा एहारी बुजुर्ग के रत्नापर गांव का है। जहां पर शहीद जवान गनर कुंज बिहारी मिश्र का स्मारक बना हुआ है। जोकि कई वर्ष पुराना शहीद स्मारक बताया जा रहा है। शहीद जवान के भाई ने केएनएस लाइव टीम को बताया कि गनर कुंज बिहारी हमारे बड़े भाई थे जोकि भारतीय थल सेना के एक कद्दावर और वीर सिपाही थे। अपनी भारत माता की सीमा की रक्षा करने के दौरान सन् 1965 में शहीद हो गए थे। शहीद जवान के भाई छैल बिहारी ने केएनएस लाइव टीम को यह भी बताया कि अपने भाई के शहीद होने के कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद कुछ वर्ष पूर्व ही गांव के पास भाई का शहीद स्मारक एक चबूतरे के रूप में बनाया गया जिससे शहीद जवान के इतने वर्षों के बाद सम्मान मिल सका। परंतु इस सम्मान में भी अब राजनीतिक ग्रहण लगता नजर आ रहा है। क्यूंकि अब शहीद जवान के बने स्मारक को जल निगम टीम उखाड़कर उस स्थान पर ग्राम सभा के “हर घर जल हर घर नल” योजना का नलकूप स्थापित करने की कवायद शुरू कर दिया है। इससे तो यही स्पष्ट होता है कि जो शहीद जवान अपनी मातृ भूमि के रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया आज उसी मातृ भूमि में उसे 2 गज जमीन भी नसीब नहीं।
यहीं नहीं शहीद जवान के भाई ने यह भी बताया कि इस विषय को कई आलाकमान अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया कि शहीद जवान के सम्मान में स्मारक को न तोड़ा जाए । परंतु इस विषय पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया अपितु इसके उलट वहां पर जल निगम ने पानी की टंकी स्थापित करने के लिए खुदाई शुरू कर दी है। इससे स्पष्ट है कि शहीद जवान का स्मारक राजनीति के भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY