रायबरेली : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थों तथा गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत असुरक्षित एवं अधोमानक खाद्य पदार्थों तथा नकली व अधोमानक दवाओं की रोकथाम सम्बन्धी समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। निरीक्षण व छापे में वृद्धि की जाए, और ज्यादा से ज्यादा नमूने जांच हेतु संग्रहित किए जाए। निरीक्षण व छापे मारते समय विशेष सावधानी बरती जाए। प्रमुख पर्व व त्योहारों में नमूने संग्रहण करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित एवं प्रसारित किया जाए, जिससे लोग जागरूक होकर उसका लाभ उठा सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य चेतराम प्रजापति सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।