जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति,जिला पोषण निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न

0
55

रायबरेली : जनपद में वृद्धाश्रम संचालन करने वाली संस्था के नवीनीकरण हेतु जिलास्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम संचालन करने वाली संस्था के कार्यों के बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया गया कि वृद्धाश्रम संचालन करने वाली संस्था के विरुद्ध कोई भी नकारात्मक तत्व प्रकाश में नहीं आया है। जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम की संबा वासिनी शिवरानी से भी संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी ली जिस पर शिवरानी ने बताया कि संचालन कर रही संस्था से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा वृद्ध आश्रम संचालन संस्था के नवीनीकारण संस्तुति की गई।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम का समय-समय पर निरीक्षण कर वृद्ध जनों को मिल रही सुविधाएं यथा भोजन, पेयजल, बिजली, सुरक्षा, औषधि और मनोरंजन सहित अन्य सुविधाओं की उसकी गुणवत्ता को अवश्य परखा जाए। वृद्ध जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पर्याप्त ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण/ निगरानी समिति बैठक संपन्न


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला पोषण/निगरानी समिति की बैठक बचत भवन में की। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति जानी। जिलाधिकारी ने विकासखंड छतोह एवं ऊंचाहार में कार्य असंतोषजनक व कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर बीडीओ छतोह व ऊंचाहार के वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के विधुतीकरण की प्रगति जानी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो जिला कार्यक्रम अधिकारी समन्वय स्थापित कर अगली बैठक से पूर्व अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के कार्य गुणवत्ता पर नजर रखी जाए तथा जिन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है उन केंद्रों के कार्यों में तेजी लाकर नियमानुसार पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंडपंप लगवाने, शौचालय को पूर्ण करने तथा बेबी टॉयलेट बनाने एवं केंद्रों पर वजन मशीन खरीदने की सूची तैयार करने तथा हॉटकुक्ड मिल योजना अंतर्गत बर्तन खरीदने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में जिला पोषण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY