सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर ग्रहण लगाता रायबरेली सदर की जलनिकास की व्यवस्था

0
49


रायबरेली : रायबरेली शहर के महानंदपुर जोकि वार्ड संख्या -11 के अंतर्गत आता है। यहां पर साफ सफाई का नजारा ऐसा है कि अगर थोड़ा भी बारिश हो जाए तो बारिश का पानी महानंदपुर में ही अपने पांव जमाकर बैठ जाता है। यहां का सीवर लाइन में कचड़ों का अंबार सा लगा हुआ है जिससे सीवर पूरी तरह से बंद हो चुके है। इन सीवरों की सफाई के लिए महानंदपुर के लोग नगर पालिका को लिखित पत्र के द्वारा सूचित भी किए पर अधिकारियों ने कोई खबर नहीं लिया। अब तो महानंदपुर में जल भराव इस प्रकार से हो गया है कि सड़क तो तालाब में तब्दील हो चुके है। इसके अलावा लोगों के घरों के अंदर भी जलभराव का गंदा पानी घुसने लगा है। स्कूली बच्चे इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर है। ऐसी गंदगी से तंग आकर महान्नदपुर के लोगों ने अपने – अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर के लगते ही नगर पालिका के कर्मचारी हरकत में आए और साफ सफाई का कार्य में तेजी लाते हुए महानंदपुर के लोगों को राहत देने का कार्य किया। मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता स्वर्ण सिंह भी पहुंचकर सफाई का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY