अमेठी : नगरीय निकाय निदेशालय उ०प्र० के सहायक निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा बुधवार को आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जलभराव से बचाव हेतु नाला-नाली सफाई व निकायों के अन्य कार्यों का भौतिक प्रगति/समीक्षा हेतु जनपद के नगर पालिका परिषद जायस, नगर पालिक परिषद गौरीगंज, नगर पंचायत अमेठी एवं मुसाफिरखाना का भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद जायस में अध्यक्ष मनीषा व अधिशासी अधिकारी रविन्द्र मोहन, लिपिक राम मोहन शुक्ल, सफाई नायक अनीस अहमद एवं नगर पालिका परिषद गौरीगंज में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, लिपिक निशान्त तिवारी, सफाई नायक संजीव, अमरनाथ, हरिकेश जायसवाल, नीरज द्विवेदी सहित समस्त निकाय के कर्मचारी एवं नगर पंचायत अमेठी में अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव, लिपिक विपुल तिवारी, सफाई नायक आशीष अग्रहरि, आरिफ तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अधिशासी अधिकारी रवीन्द्र मोहन, लिपिक त्रिभुवन प्रसाद, सफाई नायक हरिकेश रोशन व राहुल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान वैभव पाण्डेय, मण्डल कार्यकम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, सूर्य प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान साफ-सफाई के दृष्टिगत निरीक्षण स्थल पर विभिन्न नालियों का मौखिक सत्यापन किया गया एवं नालियों की सफाई कार्य कराया गया तथा निरीक्षण स्थल पर कार्यरत कर्मचारियों को पी०पी०ई० किट के साथ कार्य करने तथा पटरी दुकानदारों को अपने दुकान पर प्लास्टिक का प्रयोग न करने व ऐसा करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूल किया जायेगा, साथ ही कागज/पत्ते, नाला/नालियों ने न डालने के साथ ही उसे ड्राप बाक्स में एक स्थान पर डालने हेतु निर्देशित किया। शासन द्वारा नाला/नालियों की सफाई हेतु 20 मई की तिथि निर्धारित किया गया है जिसके निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ससमय सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद जायस व गौरीगंज में नाला/नालियों में काफी मात्रा में कूड़ा डम्प पाये जाने पर सम्बन्धित सफाई नायक अनीस अहमद एवं नगर पालिका परिषद गौरीगंज में सफाई नायक अमरनाथ को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा तीन दिन में नालों/नालियों की साफ-सफाई कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित करने के साथ ही अनुपालन न करने की दशा में वेतन बाधित कर दिया जायेगा।
जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट।
