उच्च शिक्षा के पूर्व के प्रतिभावान छात्रों को न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

0
51

रायबरेली : न्यू स्टैेण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय स्तर पर बीएससी जीव विज्ञान मे सर्वाधिक अंक पाकर गोल्ड मेडल पाए छात्र और एमएससी भौतिक विज्ञान मे सर्वोच्च अंक पाकर गोल्ड मेडल लाई छात्रा को सम्मानित किया गया।
केएनएस लाइव के संवादाता की रिपोर्ट में विद्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे एनएसजीआई के संस्थापक-प्रबन्धक डॉ शशिकांत शर्मा ने छात्र और छात्रा को उनके परिजनों की उपस्थिति मे मेडल पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार आज अपने बच्चों की इस सफलता पर खुश है, विश्वविद्यालय स्तर पर अपने-अपने विषय मे सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल से सम्मानित किये गए इन बच्चों मे छात्र सर्वज्ञ तिवारी न्यू स्टैेण्डर्ड कालेज ऑफ हायर एजुकेशन मे बीएससी में जंतु विज्ञान का छात्र है और इसने प्राइमरी स्तर की शिक्षा भी एनएसपीएस से ही प्राप्त की और यह छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी है तथा छात्रा सुमति ने भी एनएसपीएस से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की जिसने एमएससी मे भौतिक विज्ञान विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इन बच्चों ने ग्रामीण परिवेश मे रहकर भी यह मुकाम हासिल किया है, मैं इन बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं और विद्यालय परिवार हमेशा ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की मदद मे तत्पर रहेगा।
वहीं विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित बच्चों ने बताया कि एनएसपीएस की प्रारंभिक शिक्षा ने ही हमें इतना मजबूत बनाया कि हम इस मुकाम पर पहुँच पाए। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय एनएसपीएस परिवार को दिया और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसएसजीएचई के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, एनएसबीवीएम के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, एसएसजीएचई के जंतु विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ अरुण चौधरी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY