रायबरेली के डलमऊ घाट के महंत दिव्यानंद के मठ में साधू के भेष में घुसा संदिग्ध

0
105

रायबरेली के डलमऊ घाट पर स्थित मठ में एक संदिग्ध व्यक्ति साधू का भेष धारणकर घुस गया। मठ के महंत को इसका पता चलते ही संदिग्ध युवक वहां से फरार हो गया।

केएनएस लाइव की रिपोर्ट मे महंत दिव्यानंद महाराज ने बताया कि 15 सितंबर की रात एक युवक हाथ में रुद्राक्ष की माला लपेट पहुंचा और उसने खुद को महाराष्ट्र का बताया और मठ में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद युवक को नियमानुसार भोजन कराया गया पर दिव्यानंद महाराज को संदेह हुआ जब उन्होंने युवक के एक हाथ में रुद्राक्ष की माला और दूसरे में टैटू बना देखा इसके बाद महंत के द्वारा युवक का आधार कार्ड और ड्राइवरी लाइसेंस मांगा गया जिसमें युवक का नाम सलीम लिखा था और पता कश्मीर लिखा था l
युवक को जब यह महसूस हुआ कि अब वह फंस गया है। तो वह संदिग्ध व्यक्ति वहां से फरार हो गया जिसकी सूचना तत्काल महंत के द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में छान बीन शुरु कर दी है। सूत्रों की माने तो आतंकवादी होने की भी आशंका जताई जा सकती है। जोकि रायबरेली जिले में साधू या किसी अन्य भेष में भी हो सकते है।

LEAVE A REPLY