पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मेडिकल छात्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, वहीं रेप पीड़ित मृतक छात्रा के माता पिता ने भी ममता बनर्जी पर लगाए पक्षपात के आरोप

0
206

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज पीड़ित मेडिकल छात्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए सरकार से जवाब तलब करते हुए कहा कि रेप की घटना को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने आत्महत्या क्यूं बता दिया और ममता सरकार की आलोचना करने वालों पर राज्य की पुलिस कार्यवाई क्यूं कर रही है। मेडिकल छात्रा के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार लाठी चार्ज क्यूं करवा रही है? रेप पीड़िता के मामले में एफआईआर करने में देरी क्यूं की गई और छात्रा के परिजनों को तीन घंटे तक शव को क्यूं नहीं दिखाया गया इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार से कई सवाल पूछे परंतु ममता सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे वकील कपिल सिब्बल ने एक भी सवाल का जवाब न दे सके। वहीं रेप पीड़ित मेडिकल छात्रा के माता पिता ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शमशान घाट पर तीन लाशें थी परंतु हमारी बेटी की लाश को सबसे पहले जला दिया गया। इस मामले में ममता सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। पूरा का पूरा विभाग इस रेप कांड में शामिल होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि विभाग या कालेज की तरफ से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला रहा है। छात्रा के माता पिता ने कहा कि अब हम अपनी बेटी को न्याय दिलाने की उम्मीद खोते जा रहें है क्योंकि शायद सत्ता के आगे सिस्टम नतमस्तक होता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY