जनपद अमेठी के तहसीलों में उर्वरक उपलब्धता कराने हेतु उपजिलाधिकारियों ने की बैठक

0
68

किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जनपद की चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

अमेठी : जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों गौरीगंज, तिलोई, मुसाफिरखाना एवं अमेठी में किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी, साधन सहकारी समिति के सचिव एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक का वितरण खतौनी के आधार पर संस्तुत मात्रा में किया जाए एक एकड़ खतौनी पर एक बैग डीएपी दी जाए। बिक्री केंद्रों पर भीड़ की स्थिति में टोकन व्यवस्था अपनाई जाए। जनपद के 21 टॉप डीएपी वायर का स्थलीय सत्यापन कराया जाए। दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बुवाई करते समय सिंगल सुपर फास्फेट अथवा एन0पी0एस0 मिक्चर का प्रयोग ज्यादा लाभदायक रहेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरक यूरिया 13485 मै0टन, डीएपी 2855 मै0टन, एम0ओ0पी0 150 मै0टन, एन0पी0के0 1473 मै0टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 2146 मै0टन उपलब्ध है जनपद में पर्याप्त मात्रा मे डी0ए0पी0 एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। कृषको को उनकी खतौनी एवं फसल के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY