जनपद अमेठी में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता का अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन।

0
9

अमेठी : जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता 17 दिसम्बर 2024 को जनपद के डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के दूसरे दिन अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अमेठी घनश्याम चौरसिया व समाजसेवी कमल सिंह उपस्थित रहे तथा दूसरे दिन सीनियर पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता दो टीमों (टीम-ए) व (टीम-बी) के मध्य खेली गयी जिसमें लखनऊ मण्डल ने 19-15 से प्रयागराज मण्डल, अयोध्या मण्डल ने 23-05 से देवीपाटन मण्डल, वाराणसी मण्डल ने 17-11 से सहारनपुर मण्डल, आजमगढ़ मण्डल ने 19-11 से मुरादाबाद मण्डल, अयोध्या मण्डल ने 20-16 से बस्ती मण्डल, मीरजापुर मण्डल ने 23-07 से अलीगढ़ मण्डल, लखनऊ मण्डल ने 13-04 से सहारनपुर मण्डल, झांसी मण्डल ने 17-09 से आगरा मण्डल, गोरखपुर मण्डल ने 22-12 से देवीपाटन मण्डल, बरेली मण्डल ने 19-15 से प्रयागराज मण्डल तथा बस्ती मण्डल ने 19-12 से देवीपाटन मण्डल को पराजित किया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह, तौहीद खान, संयुक्त सचिय उ०प्र० हैण्डबाल संघ अमित पाण्डेय, उपक्रीडाधिकारी मो० मोसर्रफ खॉ व शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, परमेन्दर सिंह, ब्रिजेश खरवार, पंकज यादव, सचिन शुक्ला, अमित कुमार पाण्डेय, सूर्यभान, जय सिंह, गोविन्द निषाद, विमलेश ध्रुव व उज्ज्वल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी ।

LEAVE A REPLY