जनपद अमेठी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एसपी द्वारा यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

0
26

अमेठी : जनपद में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता अभियान के तहत जनपद के पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कस्बा गौरीगंज में आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट न लगाकर चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों को फूल देकर जीवन अनमोल है यातायात नियमों का पालन कर इसे सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। तथा इसके साथ-साथ नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया । इस अवसर पर प्रभारी यातायात शोभनाथ राम व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY