रायबरेली : मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत लैंगिक समानता विषय पर गतिविधियों यथा गोष्ठी सेमिनार कार्यशाला का आयोजन एस0बी0एम0 ऊंचाहार रायबरेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में उपस्थित लगभग 500 बालिकाओं को सेनेट्री पैड भी वितरित करने के साथ पोस्टर मेकिंग, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता की गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 0.5 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें वन स्टाप सेंटर की सेन्टर मैनेजर आस्था ज्योति, कंप्यूटर ऑपरेटर सह क्लर्क साधना श्रीवास्तव, केसवर्कर अर्चना सिन्हा, एमटीएस आकाश दीप मौजूद रहे। सेन्टर मैनेजर द्वारा उपस्थित बालक, बालिकाओं, को वन स्टॉप सेंटर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करके अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा, बाल श्रम को रोकने, के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में, प्रधानाचार्य बाल कृष्ण सिंह व समस्त विद्यालय स्टाफ रहा।