विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर “हमारा ग्रह और स्वास्थ्य” विषय पर संगोष्ठी

0
135

संजय कुमार-महाराजगंज जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य एक अत्यंत जरूरी विषय और हमे इसकी उपेक्षा कत्तई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ए.एन.एम को हफ्ते में एक दिन एम्बुलेंस के साथ आकर नियमित रूप से गाँव मे आकर गर्भवती महिलाओं व अन्य लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आवश्यक होने पर गंभीर मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय ने आशा कार्यकत्री से गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रधान व आशा को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के खून की जांच को नियमित रूप से कराएं। उन्होंने गाँव मे कोविड सहित अन्य टीकाकरण को नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने संगोष्टी के उद्देश्य की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के संदर्भ में जरूरी निर्देश व सुझाव दिये। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी ग्रामीणों से निरंतर संपर्क में रहने का निर्देश दिया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी समेत ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY