हर चार महीने में औसतन कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने आ रहा है। इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने आगाह किया है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। एशिया में कोरोना का प्रकोप फिर से फैल रहा है। गुटेरेस ने सरकारों और फार्मा कंपनियों से हर व्यक्ति, हर जगह टीके पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। GAVI COVAX एडवांस मार्केट कमिटमेंट समिट 2022 को लेकर गुटरेस ने वीडियो संदेश ‘वन वर्ल्ड प्रोटेक्टेड- ब्रेक कोविड नाउ’ जारी किया। इसमें उन्होंने साफ कहा कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि हम हर दिन 1.5 मिलियन (15 लाख) नए मामले देख रहे हैं। एशिया में भी कोरोना का प्रकोप फैल रहा है। पूरे यूरोप में एक नई लहर फैल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से उच्चतम मृत्यु दर की रिपोर्ट हो रही है।
‘एक तिहाई लोगों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ’
गुटरेस ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट यह बताता है कि Covid-19 कितनी तेजी से फैल सकता है, विशेष रूप से उच्च टीकाकरण कवरेज के अभाव में। उन्होंने अफसोस जताया कि कुछ अमीर देश अपनी दूसरी बूस्टर खुराक की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक तिहाई लोगों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है। ’70 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य बहुत दूर’
गुटरेस ने कहा कि यह हमारी गहरी असमान दुनिया का एक क्रूर उदाहरण है। यह नए वैरिएंट्स के पनपने के लिए जमीन तैयार करेगा, जिससे और अधिक मौतें और मानवीय व आर्थिक दुख में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर कब, क्यों और कहां जैसे सवाल करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस साल के मध्य तक हर देश में 70 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज तक पहुंचने के अपने लक्ष्य से बहुत दूर हैं।