मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2022 को ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का किया जाएगा शुभारम्भ

0
125
संजय कुमार-संत कबीर नगर 03 अप्रैल 2022(सू0वि0)। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद श्रावस्ती में दिनांक 04 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे किया जाएगा। ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम/उद्घाटन समारोह सहित मा0 मुख्यमंत्री जी के भाषण का सजीव  प्रसारण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों सहित जनपद संत कबीर नगर के  प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टी0वी0/एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं/अभिभावको को दिखाया जाएगा, जिससे ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का संदेश सभी विद्यालयों में बच्चों/अभिभावको/जन सामान्य तक पहुचाया जा सकें।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के संबंध में आहूत किये गये वीडियों कॉफ्रेसिंग में मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को  कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराने से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाओं (टी0वी0/स्क्रीन/इण्टरनेट कनेक्टिविटी) को सुनिश्चित कर लिये जाने के निर्देश दिये गये है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यू-ट्यूब लिंक https://youtu.be/IYa9P5gJmns पर देखा जा सकेगा। 

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ के अवसर पर जनपद में माननीय सांसद, विधायक, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रतिभा किया जाना है। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाए जाने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद में 4 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 बजे सुनिश्चित किया गया है।

LEAVE A REPLY