अमेठी : जनपद के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत वारिसगंज शाखा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध कराए जाने वाले एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस के अंतर्गत ₹1000 रुपए के प्रीमियम पर 1725000 रुपए का क्लेम अपने एक ग्राहक इंद्र कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ पप्पू निवासी बड़ागांव जगदीशपुर की 24 जून 2022 को डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक सुल्तानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक वीर रतन मोहन मुख्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव एवं वारिसगंज शाखा प्रबंधक विजय कुमार राय द्वारा दिवंगत इंद्र कुमार की माता श्रीमती को सहायता राशि के रूप में 1725000 रुपए की राशि प्रदान किया गया। जिससे परिवार को काफी राहत मिली तथा परिवार के लोगों ने अपील की कि अधिक से अधिक मात्रा में भारतीय स्टेट बैंक के इस योजना में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर अपने परिवार को सुरक्षित करें।
इस मौके पर बैंक कैशियर अंजलि, विकास कुमार व सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
केएनएस लाइव से जिला ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि की रिपोर्ट