- वार्ड नं0-28 के मोहल्ला गणेश नगर में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण का किया उद्घाटन
रायबरेली : हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ, जरूरतमंदों की जरूरत का सामान बन जाऊँ, बनके नेता-नेतागिरी का कोई शौक नहीं मुझे, चाहत है सिर्फ समाज सेवा का काम कर जाऊँ, उक्त पंक्तियाँ चरित्रार्थ होती है, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर के ऊपर, दिन के सबेरे अपने घर से निकलकर रात तक शहर के अन्दर जो भी समस्या दिखाई पड़े उसका निदान करने के लिए हरसम्भव प्रयास करते रहना, जीवन की दिनचर्या हो गई है। इसी क्रम में आज पालिकाध्यक्ष द्वारा अपने सम्मानित सभासदों के साथ मिलकर वार्ड नं0-28 के मोहल्ला गणेश नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई नई इण्टरलाकिंग मार्ग एवं नाली के निर्माण का पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया। स्थानीय सभासद सरदार परमजीत सिंह गांधी व मोहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर श्री सोनकर ने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने का शौक है, शहरवासियों को जो भी समस्यायें हों, किसी भी समय मुझे सूचित कर सकते हैं, समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए संकल्पित हूँ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद धर्मेन्द्र द्विवेदी, रामू चौरसिया, दीनदयाल निर्मल, सभासद प्रतिनिधि आसिफ चाकलेट, राजकुमार यादव, अनिल कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
