कानपुर में ट्रेन डिरेल पर राहुल प्रधान का बड़ा दावा, कहा- ट्रेन डिरेल का प्रयास गृहयुद्ध की तैयारी

0
65


आगरा : केएनएस लाइव के संवादाता की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। इस पर पूर्व भाजपा किसान मोर्चा फायर ब्रांड नेता राहुल प्रधान ने कहा कि गृहयुद्ध की तैयारी की जा रही है। श्री प्रधान ने कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने के प्रयास को लेकर कहा कि कहीं लोहा तो कहीं सिलेंडर मिल रहा है। कहीं पटरी का नट बोल्ट खुल रहा है। रेलवे की दक्षता के कारण बड़ी घटना नहीं हो रही है, लेकिन इसके पीछे साजिश एक खास समाज का है.
राहुल प्रधान ने इसको आतंकी साजिश करार देते हुए कहा, इसके पीछे हाथ किसी खास कौम का है। लेकिन इस पर राहुल गांधी का जुबान नहीं खुलेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे वोट बैंक के लिए चुप हैं। ये लोग तुष्टिकरण करते हैं। ये घटना देश के लोगों को आगाह करता है कि देश में गृह युद्ध की तैयारी की जा रही है और पहला अटैक ट्रेन पर किया गया। बता दें कि कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे चलते हादसा टल गया। मालगाड़ी कानपुर से लूप लाइन के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राहुल प्रधान ने आगे कहा कि वो अमेरिका में किस नशे में बोल रहे थे? देश, पीएम मोदी और सिख समुदाय को क्यों गाली दे रहे थे? आखिर सिख समुदाय 84 का दंगा कैसे भूलेगा, जो आपके डीएनए में घुसा हुआ है। उनके पिता ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. उन्होंने धरती हिला दिया है, सारे हत्यारों को अपने साथ रखकर टिकट दिया। कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया. कांग्रेस कह रही है कि उनकी सरकार आएगी तो 370 लाएगी। आपके मंत्री, पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और पाकिस्तान के मंत्री की भाषा आप बोल रहे हैं। ये देशद्रोह का काम है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर राहुल प्रधान ने कहा कि वो नौटंकी मास्टर हैं, वो कुछ भी कर सकते हैं। जब वो अन्ना हजारे और जनता को दरकिनार कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि बंगला नहीं लूंगा और उन्होंने अपने बंगले के सौंदर्यीकरण में 50 करोड़ लगा दिए. इन्होंने कठपुतली को मुख्यमंत्री बना दिया और अब ऐसे ही दिल्ली पर राज करेंगे. वहीं चुनावी राज्य हरियाणा में जाकर रोएंगे कि मैं हरियाणा का बेटा हूं, दिल्ली को लूट चुका हूं और अब हरियाणा की बारी है।

LEAVE A REPLY