रायबरेली : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला शख्स जिशान के बारे में हुआ एक बड़ा खुलासा, देखते ही देखते बना करोड़ों का मालिक

0
111


रायबरेली : सलोन ब्लॉक में 20 हजार से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले जिशान के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है । इस हाई प्रोफाइल मामले के उजागर होने के बाद बहुत सी जानकारियां सामने आ रहीं है । एक सामान्य जन सेवा केंद्र चलाने वाला शख्स देखते ही देखते चार साल के अंदर करोड़ों का मालिक बन बैठा।
केएनएस लाइव के मुताबिक सलोन तहसील के गढ़ी इस्लाम नगर के रहने वाले जिशान ने कई मकान बना डाले। इन मकानों की कीमत करोड़ों में आंकी जा सकती है। सलोन कस्बे एक व्यक्ति ने बताया कि शुरुआत में जिशान ने सलोन बाजार में किराए पर कमरा लेकर एक दुकान खोली आज जिशान के पास पांच मकान है ब्लॉक परिसर के बगल में उसकी दुकान है सिटीजन पब्लिक स्कूल के बगल में 2 मकान है। इलाहाबाद बैंक के पास में एक मकान है और लखनऊ में फ्लैट है। यही नहीं सलोन परसदेपुर रोड पर भी एक मकान जिशान ने बना रखा है
और तो और रायबरेली शहर में जिशान के पास दो कमर्शियल प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत भी करोड़ों रुपए बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिशान के पिता रियाज ने सलोन बाजार के आलावा पैतृक गांव में भी कई प्रापर्टी खरीदी है अभी कुछ समय पूर्व ही जिशान ने अपने मां के नाम कृषि योग्य भूमि खरीदी थी जिसकी कीमत भी लाखों में आंकी जा सकती है

LEAVE A REPLY