रायबरेली के सेमरी पटेरवा मार्ग पर स्थित लक्ष्मीगंज मार्केट की मार्जिनल मार्ग को पी डब्लू डी के ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त कर विगत छः महीने से छोड़ा

0
252


ऊंचाहार : आपको बता दें की लखनऊ – प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के सेमरी से ऊंचाहार – सलोन राज्यमार्ग में स्थित पटेरवा में जुड़ने वाली मार्जिनल सड़क की स्थिति लक्ष्मीगंज बाजार में बहुत ही खराब है। लक्ष्मीगंज बाजार मार्ग की स्थिति तकरीबन छः महीने से इतनी खराब है कि आम जनमानस को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है मार्जिनल मार्ग के किनारे पर लगे दुकानों के पास बैठे दुकानदारों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है क्यूंकि ठेकेदारों द्वारा बिछाई गई गिट्टियां मार्ग पर दौड़ रही वाहनों के टायरों से फिसल कर दुकानों तक पहुंचने लगी है इससे दुकान के पास बैठे लोगों के चोटिल होने की भी संभावनाएं बढ़ गई है। मार्ग पर साइकिल और मोटर साइकिल से चलने वाले लोगों का आवागमन इस प्रकार से बाधित है कि आए दिन कोई में कोई सख्श गिरकर चोटिल होने लगा है। तीन पहिए वाले वाहन तो इस मार्ग से माल ढुलाई का कार्य लगभग बंद ही कर दिया है। इतना ही नहीं जिस मार्ग का सिमेंटेड निर्माण कार्य किया भी गया है उसके अगल – बगल इतना ऊंचा कर दिया गया है कि एक चार पहिए वाहन के गुजरने पर दूसरी मोटर साइकिल भी नही जा सकती। इससे स्पष्ट है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकदार का रवैया तानाशाही वाला है जब दिल में आया आधा अधूरा कार्य करवाया और फिर कार्य को बंद कर रफू चक्कर हो चला ऐसे ठेकेदारों की वजह से आम जनमानस का जीवन पूरी तरह से बाधित हो रखा है।
आपको बता दें कि बरातीलाल जायसवाल के दरवाजे से जमुना प्रसाद शुक्ल के दरवाजे तक की सड़क की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में है आखिर इस मार्ग का जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग का कौन ठेकेदार है और इस मार्ग के निर्माण कार्य कब होगा पूर्ण

LEAVE A REPLY