जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना में ग्रामोद्योग विकास पर आधारित कार्यक्रम आयोजित

0
22

अमेठी : जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना में
खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में क्षेत्र के टिकरा बैजनाथ गांव में स्वयं सेवी संस्था अनिकेत सेवा संस्थान कार्यालय पर ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत कृषि आधारित खाद्य प्रशंसकरण उद्योग गतिविधि पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी उद्यमी जो 18 वर्ष के आयु से अधिक है वह 50 लाख तक इकाई स्थापित कर सकता है जिस पर भारत सरकार द्वारा 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलता है आर पी विश्वकर्मा द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी कार्यक्रम के अंत में अनिकेत सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने आए हुए लाभार्थियों एवं गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY