निराश्रित महिला और दिव्यांग आवेदकों को दी जाए वरीयता : डीएम
रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त बजट, आवेदनों की स्वीकृति प्रक्रिया, वित्तीय वर्ष 2024- 25 के माह मार्च 2025 के आवेदन पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदन पत्रों की जांच-पड़ताल अच्छी प्रकार से करा ली जाए। किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ न दिया जाए। पात्र लाभार्थी को शत प्रतिशत योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी दस्तावेज की सत्यता अवश्य प्रमाणित कर ली जाए।
जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि नागरीय क्षेत्र के लिए 16 आवेदन और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 401 आवेदन अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, सभी खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
