केशव प्रसाद मौर्या को हराने वाली विधायिका पल्लवी पटेल से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात पर सियासी हलचल हुई और तेज

0
191

केशव प्रसाद मौर्या को हराने वाली विधायिका पल्लवी पटेल से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात पर सियासी हलचल हुई और तेज
उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। सिराथू से विधायक और अपना दल (के) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सीएम योगी और पल्लवी पटेल की मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली है। विधायक पल्लवी पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने यूपी की सियासी हलचल तेज कर दी है, क्योंकि यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब यूपी बीजेपी में तथाकथित अंतरकलह चल रही है।
बता दें कि कल 24 जुलाई (बुधवार) की शाम पल्लवी पटेल अपने पति के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिली थीं। दोनों के बीच करीब 20-25 मिनट की मुलाकात हुई । वैसे तो इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन मौजूदा माहौल में इस मुलाकात के मायने ढूंढे जा रहे हैं। पल्लवी पटेल ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2022 में केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीता था।

LEAVE A REPLY