जनपद अमेठी में पुलिस ने अवैध खनन कर रही जे0सी0बी0 को किया सीज

0
22

अमेठी : जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम धनेपुर में पुलिस को अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचने पर 1 अवैध खनन करने वाली जे0सी0बी0 मेन रोड से जा रही थी । पुलिस टीम द्वारा जे0सी0बी0 को रुकवाकर जेसीबी चालक मो० इमरान पुत्र मो० आतमीन निवासी रामनगर मजरे शिवपुर थाना जामो से पूछताछ की गई । पूछताछ में जे0सी0बी0 चालक द्वारा अवैध खनन की बात स्वीकार की गई । पुलिस ने जे0सी0बी0 चालक से जेसीबी का कागज मांगा, कागज मांगने प जेसीबी चालक कागज दिखा न सका और जेसीबी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी । इस पर थाना जामो पुलिस द्वारा जेसीबी के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए जे0सी0बी0 को सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी है ।

जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY