जनपद अमेठी के संग्रामपुर थानांतर्गत ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

0
63

अमेठी : जनपद में थाना क्षेत्र संग्रामपुर मे ज्वेलरी की दुकान हुई चोरी का संग्रामपुर पुलिस ने खुलासा किया है प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर संदीप कुमार राय ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना संग्रामपुर मे ज्वेलरी की दुकान में चोरी से सम्बन्धित प्रकाश में आये 2 नफर अभियुक्त सत्यम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम पुन्नपुर थाना संग्रामपुर व अर्जुन सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी ग्राम पूरे पहाड़ मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर को बगिया मेला चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है । तलाशी से अभियुक्त सत्यम सिंह के कब्जे से 1 अदद लाकेट पीली धातु, 1 जोडी पायल नया, 1 जोडी पायल पुराना व 28,300 रुपये नकद तथा अभियुक्त अर्जुन सिंह के कब्जे से 3 जोडी पायल नया, 2 जोडी पायल पुराना, 2 पायल पुराना तथा 26,700 रुपये नकद बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश जायसवाल किराना व आटा चक्की की दुकान खोले हुए है उसी में उनका बड़ा भाई पन्नालाल जायसवाल आभूषण रखता है तथा गांवों में घूम घूमकर नया आभूषण बेचता है व पुराना आभूषण खरीदता है एवं टूटे हुए लाकेट अदि में धागा व गुरिया लगाता है । मैनें ओमप्रकाश जायसवाल से व्यवहार बना लिया तथा कई बार जाकर दुकान में आने जाने का रास्ता देख लिया तथा अपने दोस्त अर्जुन सिंह को भी ले जाकर रास्ता दिखाया था । बीती 31 दिसंबर को रात्रि में मैं अपने दोस्त अर्जुन सिंह को मास्क पहनाकर दुकान के पीछे पेड़ से चढ़ाकर छत के रास्ते दुकान के अन्दर चोरी करने के लिये भेज दिया था तथा मैं बाहर रहकर रैकी करता रहा । चोरी में मिले आभूषण व रुपये को आपस में बाट लिया था । बरामद आभूषण व रुपये उसी चोरी के हैं, इसमें से कुछ रुपये हम लोगों ने खर्च कर दिये हैं ।

जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY