शहीद सैनिकों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों के लिये जनमानस दिल खोलकर करें दान…….अपर जिलाधिकारी।

0
107

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने किया सैनिकों के कल्याणार्थ स्मारिका का विमोचन।

अमेठी : जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने बताया कि जनपद में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के शुभ अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अमेठी के द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता को प्रतीक स्वरूप झण्डा लगाया गया तथा निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र० लखनऊ द्वारा सैनिकों के कल्याणार्थ प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों व कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित जनों से सेना झण्डा दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ धन संग्रह हेतु जनपदवासियों से दान करने की अपील भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय के उपस्थित कर्मचारीगण रवीन्द्र नारायण, रैयाज अहमद, खुर्शीद हुसैन एवं पूर्व सैनिकों द्वारा उक्त आयोजित कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY