जस्टिस शेखर यादव का विरोध करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग, जज के समर्थन में उतरे राहुल प्रधान

0
171

आगरा : विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया सेल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कठमुल्ला और बहुसंख्यकवाद की बातें कर चर्चा में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में पूर्व भाजपा किसान मोर्चा फायरब्रांड नेता राहुल प्रधान खुलकर सामने आ गए हैं।राहुल प्रधान ने कहा है कि जज शेखर यादव ने आखिर क्या गलत कहा? और जिस प्लेटफॉर्म से बोल रहे थे, उससे वह नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे। कहा कि क्या भारत पाकिस्तान की स्थिति में आ जाएगा, तब क्या बोल पाएंगे उस प्लेटफॉर्म पर से भी। यहां तक कह दिया कि जस्टिस का विरोध करने वाले लोग अफजल के पक्ष में खड़े होने वाले टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग हैं।
भाजपा नेता राहुल प्रधान ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वो (शेखर यादव) हिन्दू में पैदा नहीं हुए, उनके अंदर हिंदुत्व नहीं है क्या, जब वो कोर्ट में इजलास में बैठते हैं तब वो जज होते हैं। खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या मैं नेता होकर पैदा हुआ था या क्या वो जज होकर पैदा हुए थे। कहा कि हम जब नेता के कुर्सी पर बैठते हैं, तो अपने नेता पद के दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
कहा कि शेखर यादव अगर कोर्ट के इजलास से बोले होते तो बात दूसरी होती, अगर वह वहां से ऐसी बात नहीं बोल रहे हैं तो उनके ऊपर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं वो वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो अफजल के पक्ष में खड़े होते हैं, आतंवादियों के खिलाफ खड़े होते हैं, जो कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह भारत को देखना चाहते हैं, जो संभल की यात्रा तो करते हैं लेकिन बहराइच की घटना और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्हें दुख नहीं होता है।

LEAVE A REPLY