प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुनते नजर आईं  रायबरेली की जनता।

0
226

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुनते नजर आईं  रायबरेली की जनता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के रविवार को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। जिसमें ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण के कार्यक्रम में कई राजनेता और आम जनमानस शामिल हुए।रेडियो शो ‘मन की बात’ पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ और अगले साल 10 साल पूरे करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मन की बात’ करोड़ों भारतीयों के ‘मन की बात’ का प्रतिबिंब है, यह उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।” उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद कहा। रायबरेली में भी जगह जगह मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुनते नजर आये। वार्ड नं 15 में 100 से ज्यादा एक साथ लोगो ने सुनी मोदी जी के मन की कार्यक्रम को।यही नही वार्ड नं 15 के प्रत्याशी युवराज सोनकर अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय सोनकर, रमजान ,हिमांशु ,गौरव सोनकर ,भरन सोनकर, साजन सोनकर ,अमित सोनकर, शक्ति सोनकर ,राजा बाबू ,शमशेर ,सबीर साह और कई माताएं और बहने मौजूद थी।

LEAVE A REPLY