निर्माणाधीन एनएच 32 पर आए दिन लोग हो रहें है हादसे का शिकार

0
83


रायबरेली :आपको बता दें कि एनएच 32 जोकि राजधानी लखनऊ और संगम नगरी प्रयागराज को जोड़ती है जोकि काफी व्यस्त राष्ट्रीय राज्यमार्ग होने के कारण छोटी बड़ी गाड़ियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है इसी बीच सरकार के आदेशानुसार एनएच 32 पर निर्माणकार्य बहुत तेजी से चल रहा है इससे मार्ग में जगह जगह डाई वर्जन दिए जाने व जगह जगह मार्ग के टूटे फूटे होने के कारण वाहन चालक भ्रमित होकर हादसे के शिकार हो रहें है।
इसी कड़ी में जगतपुर से रायबरेली की ओर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नवाबगंज के नेशनल ढाबे के पास बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया बाइक सवार इस प्रकार टूटी हुई सड़क के कारण फिसलकर बुरी तरीके से घायल होकर बेसुध होकर पड़ा हुआ था जिसपर केएनएस लाइव के संवादाता ने पहुंचकर एनएच एम्बुलेंस को कॉल करके सहायता के लिए बुलाया जिस पर एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचकर नजदीकी जगतपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया गया। घायल हुआ व्यक्ति विनीत कुमार निवासी इंदिरा नगर का है जोकि एलन फार्मा कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है इसी मार्केटिंग का काम करके ऊंचाहार से रायबरेली की ओर गाड़ी संख्या यूपी 33 बीआर 2993 से जा रहा था कि इसी बीच जगतपुर के पास हादसे का शिकार हो गया

LEAVE A REPLY