राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
75


रायबरेली : जिला क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि भारत सरकार एवं मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल सप्ताह दिवस मनाये जाने का आदेश प्राप्त हुआ है। आदेशों के अनुपालन में 26 से 31 अगस्त 2024 तक जिला खेल कार्यालय, रायबरेली में स्थानीय लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा, जिसका उदघाटन 26 अगस्त को तथा समापन/पुरस्कार वितरण 31 अगस्त 2024 को किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता जूनियर बालक/बालिका वर्गों में कराई जायेगी। फुटबाल बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार 28 से 29 अगस्त को क्रिकेट, टेनिस बाल बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 30 अगस्त को खो-खो बालक जूनियर वर्ग, 31 अगस्त को खो-खो बालिका जूनियर वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिला क्रीडाधिकारी ने बताया है कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आर्कषक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक/बालिकाओं की प्रविष्टी निःशुल्क है, एवं भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी प्रविष्टी जिला खेल कार्यालय रायबरेली में दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

LEAVE A REPLY