तहसील सलोन में मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन 30 व 31 जनवरी को

0
34


रायबरेली : मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण इरफानुल्लाह खान ने बताया है कि तहसील सलोन जनपद रायबरेली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभाओं के 0.20 हे० से बड़े तालाबों का मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन 30 व 31 जनवरी 2025 को तहसील सलोन स्थित सभागार कक्ष में प्रातः 10:00 बजे किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति/मत्स्य पालक/ सक्रिय मत्स्य जीवी सहकारी समितियाँ उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर पट्टा आवंटन शिविर में प्रतिभाग कर पट्टा आवंटन करा सकते हैं। नीलामी प्रकिया में भाग लेने वाले की पात्रता एवं शर्तें किसी भी कार्य दिवस में तहसील सलोन अथवा कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, रायबरेली से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY