प्रयागराज : आपको बतादें आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान है इस अवसर पर संत और श्रृद्धालु बढ़ चढ़ कर पावन अमृत स्नान के लिए डुबकी लगा रहें है आज प्रातः नौ बजे तक लगभग दो करोड़ श्रृद्धालु डुबकी लगा चुके है आज अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक लगभग पांच से छः करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है। बसंत पंचमी के तीसरे अमृत स्नान पर साधु संतो नागा अखाड़ा पंचायती निर्मल अखाड़ा आदि अखाड़ों के संतो का स्नान भी प्रातः काल से शुरू हो गया है इस अवसर पर लगभग नौ बजे हेलीकाप्टर के द्वारा त्रिवेणी तट पर संतों के ऊपर पुष्प वर्षा भी किया गया इससे लोगों में इन सनातन धर्म के रक्षक साधु संतों के दर्शन करने के लिए संपूर्ण देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं में बड़ी उत्साह देखने को मिल रहा है इन साधु संतों का पूरा शरीर भस्म से ढका हुआ हाथ में त्रिशूल किसी के हाथों में तलवार तो किसी के हाथों में गदा, गले में रुद्राक्ष को की मालाएं बड़ी बड़ी जटाएं से सुसज्जित ये संत ढोल नगाड़ों के साथ त्रिवेणी तट पर पहुंचकर बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा स्नान किया जा रहा है। इस अमृत स्नान को सफल बनाने के लिए योगी सरकार के द्वारा इस विश्व के सबसे बड़े मेले में बिजली पानी सड़क आदि की सुचारू व्यवस्था के साथ प्रशासनिक व्यवस्था भी अच्छी की गई है जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो। इस मेले की निगरानी स्वयं वार रूम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी निगरानी कर रहें है