रायबरेली : आगामी 2026 में गायत्री परिवार की परम वन्दनीया माताजी की जन्म शताब्दी एवं अखंडदीप के शतवर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आयोजित विराट आयोजन की सफलता हेतु गायत्री परिवार रायबरेली द्वारा रायबरेली जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक गांव में जन जागरण हेतु एवं परम पूज्य गुरुदेव के विचारों एवं उनके सप्त आंदोलनों के व्यापक के प्रचार प्रसार ,देव परिवार बनाने, नशा मुक्त परिवार, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान,युवा व नारी जागरण के निमित्त जनपद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न करने का संकल्प गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित जनपद स्तरीय गोष्ठी में आये परिजनों द्वारा लिया गया। जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आए हुए परिजन भाई /बहनों ने इस आयोजन को भव्य बनाने, गांव-गांव में सम्पर्क कर समय,श्रम,अन्न,धन
दान देने का संकल्प लिया गया। यह गायत्री महायज्ञ वर्ष 2025 के नवंबर माह में आयोजित होना प्रस्तावित है जिसकी अनुमति हेतु जिले के भाई बहनों का एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल अतिशीघ्र शांतिकुंज प्रस्थान करेगा ।इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली के वित्त प्रबन्ध ट्रस्टी श्री आर सी श्रीवास्तव के सपत्नीक अमेरिका यात्रा पर जाने, वहां डैलाश, न्यूयार्क आदि स्थानों पर स्थित गायत्री परिवार की शक्तिपीठों पर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखने अनुभव प्राप्त कर सकुशल वापसी की भाव भीनी-भीनी विदाई भी दी गई।
इस विशाल गोष्ठी में शिवगढ़, बछरावां, हरचंदपुर, गुरबक्श गंज, खीरों, लालगंज, सलोन रोहनिया, ऊंचाहार, जगतपुर अमांवा,डीह एवं सदर के वरिष्ठ भाई बहन उपस्थित हुए।मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी डा. तहसीलदार सिंह जिला समन्वयक वी बी सिंह, वित्त प्रबन्ध ट्रस्टी आर सी श्रीवास्तव, व्यवस्थापक मनोराम शुक्ला, हरिकांत शर्मा,अशोक तिवारी, जयशंकर सिंह, गिरीश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह,मनोज मिश्रा, बलवंत त्रिवेदी,हनुमत वीर, कमल बाजपेयी,वी के मिश्रा, सीताराम ,अविनाश सिंह, राकेश सिंह,लक्ष्मीश्वर मिश्र, कृतंन्जय,महिमा, रेनू शुक्ला ,रेनू टंडन, शशि तिवारी, रेनू त्रिपाठी, विमला सिंह, प्रीति , अजय जायसवाल, अशोक गुप्ता प्यारे लाल, बृजपाल,बलराम अरुण सिंह, शिव सागर, सहित अनेक गायत्री परिजन भाई बहन उपस्थित रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ भगवान दीन ने दिया।