उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की मांग डीडीयू में आवास भत्तों में हो बढोत्तरी

0
31

कानपुर : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने केंद्रीय अध्यक्ष राजाराम मीणा जी के नेतृत्व में महाप्रबंधक महोदय को विद्युत लोको शेड, कानपुर में अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें डीडीयू में आवास भत्ता में बढोत्तरी करना, चुनार के आसपास के कर्मचारीयों के लिए वाराणसी में प्रायवेट अस्पताल का टाईअप, सिनियर एएलपी की 2400 जीपी वाली लिस्ट, कप्लिंग, तेजाब मिल रेलवे कॉलोनी में सीवर जाम की समस्या आदि मुद्दे को महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ मनोज यादव, आशीष पंकज, मनिहरण, वीरेंद्र कुमार, ऋषभ तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY