जनपद अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव

0
68

अमेठी : जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूर पर बृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर थाना कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज अंतर्गत काजी पट्टी गाँव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है दुर्घटना इस कदर घटी है की शव के पचासों टुकड़े हो गए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9:00 बजे कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अंतर्गत काजी पट्टी गाँव के पास ग्रामीण जब रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर किसी अनजान व्यक्ति का छिन्न भिन्न शव पड़ा हुआ है शव के टुकड़े काफि दूर तक बिखरे हुए हैं, ग्रामीणों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा पुलिस व स्थानिय कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को बिनकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव की पहचान नहीं हो पाई है, कोतवाली पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास के साथ-साथ हत्या और आत्महत्या के मामले में भी उलझी हुई है, अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY