विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीएचसी का विधायक ने किया निरीक्षण

0
207

हरदोई विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना का निरीक्षण किया। बेहतर स्वास्थ्य सेवायें करने के लिए अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में काफी अनियमितताओं की शिकायतें मिलती हैं। सरकार एक तरफ स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी सूरत बदलने के लिए सतत प्रयासरत है, लेकिन विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में काफी गंदगी रहती है, बड़ी-बड़ी घास खड़ी रहती है। पेयजल के लिए इंडिया मार्का नल कई खराब पड़े हैं। जिससे भीषण गर्मी में आम जनमानस को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से नहीं आते हैं। एक डॉक्टर लगभग छः माह से नहीं आ रहे हैं, उन की फर्जी उपस्थिति दर्ज की जा रही है। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन को जिम्मेदार जानबूझकर खराब कर दिए हैं। जिससे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मनमाने तरीके से आते हैं। भर्ती मरीजों के बिस्तर पर चादर नहीं डाली जाती है। जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। इस संदर्भ में अधीक्षक ने बताया कि दो वर्षों से चादरें नहीं मिली हैं, जिसके कारण असुविधा हो रही है। मरीजों को डॉक्टर ज्यादातर दवाएं व जांचे बाहर से लिखते हैं, जिसमें डॉक्टरों को मोटा कमीशन मिलता है। इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। महिला प्रसाधन में हमेशा ताला लगा रहता है, जिस पर उन्होंने तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया। ज्यादातर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को डॉक्टरों द्वारा रिफर कर दिया जाता है, जिससे वह प्राइवेट में इलाज कराने को विवश हैं। विधायक ने समस्त डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की जोइनिंग तिथि वार, नाम वार व पद वार उपलब्ध कराने का अधीक्षक को निर्देश दिया। शासनादेश को दरकिनार करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को हटाया जाएगा। विधायक ने बताया कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, स्वच्छता व निरोगी काया का होना अहम है, जोकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। बेहतर सेवाएं देने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY