डीएम की अध्यक्षता में अपराध, कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न

0
85


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियोजन कार्यों को और गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके। अभियोजन वादों का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण कराया जाए। गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में समय से गवाही कराते हुए कड़ी सजा दिलाई जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत प्रतिशत साक्ष्य परीक्षण कराया जाये, ताकि अभियोजन मजबूत हो सके। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन कार्यों में कोई ढिलाई न हो ताकि न्याय का पूर्ण पालन हो सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, सीडीओ अर्पित उपाध्याय,
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY