जनपद रायबरेली में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न

0
54


रायबरेली : मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ०प्र० दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में व मा० अध्यक्ष जिला पंचायत रंजना चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष 2025-26 में रुपये 8798.86 लाख एवं वर्ष 2025-26 के मूल बजट रुपये 6022.00 लाख का अनुमोदन किया गया है एवं वर्ष 2025-26 में प्राप्त होने वाली विभिन्न अनुदानों की धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की सूची मा० सदस्यों द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत की गयी। जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने सदन में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र की बताई गई जनहित की समस्याओं का प्राथमिकता से समयबद्ध निराकरण करायें। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत के समस्त सदस्यों को आम जनमानस को वितरित करने हेतु कंबल प्रदान किये गये।
बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। बैठक में सदन के मा0 सदस्यगण व संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY