स्क्रबिंग से पहले चेहरे पर होममेड क्लींजर से करें मसाज

0
219

इसके लिए क्लींंजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से ही क्लींजर खरीदें बल्कि आप घर में भी क्लींजर बना सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं

ज्यादातर लोग फेशियल करने से पहले फेसवॉश तो कर लेते हैं लेकिन वे अपनी स्किन को हाइड्रेट नहीं करते, जिसकी वजह से स्क्रबिंग करते वक्त स्किन पर रेशैज पड़ जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि स्क्रबिंग करने से पहले स्किन को हाइड्रेट रखा जाए। इसके लिए क्लींंजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से ही क्लींजर खरीदें बल्कि आप घर में भी क्लींजर बना सकते हैं। इसे आप फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर इस्तेमाल करें। इसके बाद ही स्क्रबिंग करें।


कच्चा दूध और एलोवेरा जेल
आपको सबसे पहले तीन चम्मच कच्चा दूध लेना है। इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें। इसे अच्छी तरह मिलाकर क्लींजर तैयार कर लें। इसके बाद चेहरे पर दो मिनट तक इसे लगाकर मसाज करें। 


दही और एलोवेरा जेल 
जिन लोगों को दूध सूट नहीं करता, उन्हें चेहरे पर दही लगानी चाहिए। दो चम्मच दही लेकर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इसे मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। 


मलाई और हल्दी 
आपकी स्किन अगर सुपर ड्राय रहती है, तो आप एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी डाल दें। इसे अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा लें। आप सब स्क्रबिंग करेंगे, तो हल्दी का पीलापन आपके चेहरे से हट जाएगा।

कोकोनट ऑयल 
कोकोनट ऑयल भी क्लीजिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपको 4-5 ड्रॉप्स कोकोनट ऑयल लेकर चेहरे पर लगाना है। इसे अच्छी तरह मसाज करें और फिर पानी से धो लें।

ऑलिव ऑयल 
ऑलिव ऑयल को भी क्लींजिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए 6-7 ड्रॉप्स ऑलिव ऑयल लेकर चेहरे पर अच्छी तरह मसाज कर लें।

LEAVE A REPLY