जनपद रायबरेली में लोहड़ी समारोह और विवेकानंद जयंती संपन्न

0
40


रायबरेली : भारत विकास परिषद की रायबरेली इकाई द्वारा विवेकानंद जयंती और लोहड़ी समारोह का आयोजन कृपलानी सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप शुक्ला और मुख्य वक्ता फिरोज गांधी कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ चंपा श्रीवास्तव थी । कार्यक्रम के संयोजक राकेश कक्कड़ और सहसंयोजक कमलेश चंद श्रीवास्तव थे। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर चंपा श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। विषम परिस्थितियों में भी स्वामी जी ने संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का जो उद्घोष किया वह अब तक सर्वत्र गूंज रही है । भारत को यदि पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करना है तो हमें अपने आगे स्वामी विवेकानंद के विचारों को रखना पड़ेगा । इसके पूर्व परिषद के सदस्यों और पदाधिकारी ने कृपलानी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल नीलिमा श्रीवास्तव निशा सिंह डॉक्टर विनोद दुबे ममता अग्रवाल शकुन पांडे नवल किशोर बाजपेई गजानन खुबेले अमिता खुबेले देवेंद्र श्रीवास्तव विभा श्रीवास्तव डॉ आर बी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । मुख्य अतिथि देवेंद्र स्वरूप शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को वर्तमान समय में उपादेयता सिद्ध किया। आज ही के दिन कमलेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट का जन्मदिन भी था इस अवसर पर उन्हें बधाई दी गई । अंत में सहभोज के साथ समारोह का समापन हुआ । समारोह का संचालन नवल किशोर बाजपेई ने और धन्यवाद ज्ञापन नीलिमा श्रीवास्तव ने किया।

LEAVE A REPLY