इस सम्बन्ध में कोई आपत्ति/शिकायत हो तो संस्था के प्रधानाचार्य/प्रबंधक युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन पोर्टल पर 14 नवम्बर तक करना होगा प्रस्तुत : डीआईओएस
रायबरेली : जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि शासनादेश द्वारा जारी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज की वर्ष 2025 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा जनपद के 105 परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित सूची जारी की गई है। उन्होंने जनपद के सभी विधिमान्य संस्थाओं के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों को सूचित है कि वे बोर्ड वेबसाइट पर अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के आवंटन/अवधारणा का अवलोकन कर लें तथा यदि इस सम्बन्ध में कोई आपत्ति/शिकायत हो तो संस्था के प्रधानाचार्य/प्रबंधक युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल https://upmsp.edu.in पर 14 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तुत करना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राह्य नहीं होगा। यह भी सुनिश्चित हो लें कि केन्द्र परीक्षा केन्द्रों की दूरी विषयक एवं धारण क्षमता से अधिक आवंटन के सम्बन्ध में पृथक-पृथक प्रत्यावेदन परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in उपलब्ध करायें। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन की एक प्रति boardexam2025raebareli@gmail.com पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर किये गये प्रत्यावेदन ही मान्य होंगे, किसी अन्य माध्यम से किये गये प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। यहाँ यह भी सुनिश्चित कर लें कि केन्द्र निर्धारण में छात्रों की अत्यधिक दूरी एवं धारण क्षमता से अधिक आवंटन के सम्बन्ध में पृथक-पृथक प्रत्यावेदन उपरोक्त पोर्टल पर उपलब्ध करायें। परिषद द्वारा जारी सूची की प्रति कार्यालय जि०वि०नि०, रायबरेली के नोटिस बोर्ड/विभागीय वाट्स एप ग्रुप में अवलोकनार्थ उपलब्ध है।