विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

0
45


रायबरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज कुमार सिंह के निर्देशानुसार व अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली की अध्यक्षता में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र हाथी पार्क रफी नगर, रायबरेली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, ग्राम न्यायालय में होने वाले कार्यों को बताया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सुलह समझौते से वाद निस्तारण हेतु जनपद में स्थापित एडीआर सेंटर के कार्यों की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
इस जागरूकता कार्यक्रम में राजेश कुरील, वरिष्ठ अधिवक्ता डी0पी0 पाल व अन्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY