तहसील डलमऊ में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

0
42


रायबरेली : जनपद रायबरेली के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील डलमऊ परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा स्थापित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन मा० अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली राजकुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। तहसील परिसर डलमऊ में लीगल एड क्लीनिक खोले जाने से डलमऊ क्षेत्र के निवासियों को कानूनी समस्याओं के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर समाधान प्राप्त होगा।
उद्धाटन कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निःशुल्क अधिवक्ता, विभिन्न योजनाओं इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर प्रार्थनापत्र दिये जा सकते है।
जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि विवादों को बिना मुकदमा दर्ज किये प्री-लिटिगेशन स्तर पर भी निस्तारण कराये जाने के भी प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे है।
इस अवसर पर अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि सुलह समझौते के आधार पर लम्बित वादों का तथा ई-चालान का सुगम निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सकता है। सचिव द्वारा बताया गया कि आम ग्रामीण जन किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में लीगल एड क्लीनिक जाकर सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रार्थनापत्र भी यहाँ पर भरवाये जायेगे तथा निःशुल्क प्रार्थनापत्र लिखे जाएगे।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ध्रुव कुमार तिवारी, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट प्रतिमा, ग्राम न्यायाधिकारी ऊंचाहार मनु गुप्ता, उपजिलाधिकारी डलमऊ रजितराम गुप्ता तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी डलमऊ, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल जय सिंह यादव, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल योगेश चंद्र व पराविधिक स्वयं सेवक लालता प्रसाद, बृजपाल, जयप्रकाश, रज्जन कुमार, मयंक सिंह, राहुल कुमार, निशा मौर्य, वेदवती व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY