जनपद अमेठी में रैन बसेरा में कुंभ यात्रियों का फूल मालाओं से किया गया स्वागत

0
54

अमेठी : जनपद के तहसील क्षेत्र मुसाफिरखाना में महाकुंभ की यात्रा के लिए जाने वालों का बस स्टॉप स्थापित रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए स्थानीय बस स्टॉप शिविर में पहुंचे महाकुंभ यात्रियों का नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सम्मानित किया इस दौरान कुंभ यात्रियों ने नगर प्रशासन की सराहना करते हुए प्रदेश केमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। निराश्रितों बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए स्थापित रैन बसेरा व महाकुंभ स्वागत शिविर में महाकुंभ यात्री फर्रुखाबाद निवासी भूदेव सिंह आजमगढ़ निवासी सुशील शर्मा अंबेडकर नगर निवासी सत्यम शुक्ला सोमवार की देर शाम महाकुंभ स्वागत शिविर पर पहुंचे इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्त अधिशासी अधिकारी रविंद्र मोहन ने कुंभ यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्त ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा ट्रेन व बस से आने वाले कुंभ यात्रियों के ठहरने के लिए नगर पंचायत कस्बे में तीन स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा स्थापित किया गया है शिविर में रुके कुंभ यात्रियों ने नगर पंचायत प्रशासन की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY