जेसीआई ने धूमधाम से मनाया 49 वां अधिष्ठान समारोह गत दिवस

0
60

रायबरेली : जेसी आई रायबरेली का 49वाँ अधिष्ठापन समारोह गत दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ पूर्व मंडलाध्यक्षों एवम् पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई इंडिया मण्डल-2 के मंडलाध्यक्ष जेएफ़पी कपिल अग्रवाल (मथुरा) तथा अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में जेकॉम चेयरमैन मण्डल-2 जेसी पवन कुमार गुप्ता( रायबरेली ) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अधिष्ठापन अधिकारी एवम् समस्त मंचासीनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके साथ ही अतिथियों एवं समस्त पूर्व मंडलाध्यक्षों श्री राजेश शर्मा, जेसी प्रभात श्रीवास्तव, जेसी रजनीश कपूर,जेसी ऋषि अग्रवाल, जेसी आलोक सिंह , जेसी संजय श्रीवास्तव , जेसी कंचन श्रीवास्तव, जेसी रजत गुप्ता ,सचिन मल्होत्रा, अनिल श्रीवास्तव, रोटरी अध्यक्ष राकेश कक्कड़, जे ए सी के जेसी सुशील घई , जेसी गौरव जैन, अग्रवाल समाज के सचिव पवन अग्रवाल, इनर व्हील क्लब की दीप्ति सिकरिया आदि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तदुपरांत सचिव 2024 जे सी प्रभु द्वारा वर्ष 2024 की सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि का जीवन परिचय जेसी अभिनव वर्मा द्वारा व अधिष्ठापन अधिकारी का जीवन परिचय जेसी निलेश गुप्ता द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया।

अधिष्ठापन अधिकारी जे सी पवन गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेएफएम प्रभु अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद दोनो अध्यक्ष द्वारा पिन का आदान प्रदान किया गया।

जेएफएम प्रभु अग्रवाल ने अपनी कार्यकारणी को तथा मुख्य अतिथि जे सी कपिल अग्रवाल ने नए सदस्यों दीप्ति गुप्ता, काशिवी जीवनानी, साक्षी मुरारका, यश मुरारका, अनुराग सिंह, ज्योति अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, को शपथ दिलायी।
साथ ही वर्ष 2024 के सचिव द्वारा नवनियुक्त सचिव जेएफएम रचित मुरारका को सचिव पद भार सौपा।

अध्यक्ष 2024 जेफम मोहित गर्ग ने अपने कार्यकारणी सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु अध्याय स्तर के तथा व्यक्तिगत सम्मानों से सम्मानित किया।
जेएफएम प्रभु अग्रवाल ने वर्ष 2024 के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम अधिकारी जेसी संस्कार जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन जेसी सुयश जीवनानी एवं जेसी देवांग सिकरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसी अभिषेक सोनी, जेसी किशन गुप्ता, जेसी अभिनव गर्ग, जेसी आदित्य सिंह, जेसी पीयूष सिकरिया, जेसी विवेक सिंह, जेसी प्रशांत सिंह , जेसी प्रियंका अग्रवाल,जेसी शालिनी श्रीवास्तव , जेसी अनामिका सिंह प्रिया मुरारका, अर्चना सिकरिया, दीप्ति सिकरिया, रेखा जीवनानी, रीता गुप्ता ,अनिल कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, दीप जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY